अज्ञात युवकों ने महिला कर्मचारी से किया लूट
अज्ञात युवकों ने महिला कर्मचारी से किया लूट
जौनपुर/ बक्सा विकासखंड
पर तैनात महिला कर्मचारी दीपिका साहू पत्नी संतोष कुमार निवासी जीता पट्टी शहर कोतवाली जौनपुर जिला मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय बक्सा के लिए बाइक से निकली कर्मचारी के साथ जैसे ही सवऩसा मोड़ के पास निकट पेट्रोल पंप के करीब पहुंचते पीछे से हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दो युवकों ने बगल में आकर सवार ब्लॉक कर्मचारी का पर्स छीनकर भागे महिला कर्मचारी चिल्लाती रही जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक घटनास्थल से फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित महिला के हंड्रेड डायल 112 पर तत्काल घटना के बाबत दूरभाष पर सूचना दिया जब तक पुलिस घटनास्थल पर आती तब तक अज्ञात युवक घटनास्थल से फरार हो चुके थे पूछे जाने पर ब्लॉक कर्मचारी महिला ने बताया कि कि हम ने पुलिस को भी सूचना दे दिया है लिखित तहरीर के माध्यम से 112 नंबर पर भी फोन करके सूचना दे दिया है उन्होंने बताया कि हमारे बैग में एटीएम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक मोबाइल फोन लगभग ₹3000 नगद वह विभागीय दस्तावेज भी पर्स में था देखना यह है अस्थानी बक्सा पुलिस अपराधियों के अपराधियों तक कब पहुंचती है यह कहना उचित नहीं होगा उक्त घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम कर दिया है बना चर्चा का विषय दिनदहाड़े महिला कर्मचारी से हुई लूट
