जौनपुर/दांव पर लगाये चार लाख रूपये,जुआड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर/दांव पर लगाये चार लाख रूपये,जुआड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर/दांव पर लगाये चार लाख रूपये,जुआड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दे आपको 
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने आज जुआ खेल रहे करीब एक दर्जन जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर दांव पर लगाये चार लाख रूपये बरामद किया है। पुलिस की इस कारवाही से जुवाड़ियों व सट्टेबाजो में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार आज नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि सुल्तानपुर हाय मोहल्ले में सूरज मौर्या के घर के पीछे भारी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है। 
सूचना मिलते ही कोतवाल संजीव मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर दबिस दिया तो 11 लोग रंगे हाथ पकड़े गये। फड पर तीन लाख 84 हजार 840 रूपये और 52 तास के पत्ते मिले। तलासी में 18 हजार 250 रूपये बरामद हुआ। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संतोष कुमार पुत्र लालजी नि0 ईशापुर थाना कोतवाली,जौनपुर।
2. विभाष शर्मा पुत्र स्व0 विजय नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली,जौनपुर।
3.छविराज पुत्र बनवारी नि0 चकप्यार अली थाना कोतवाली,जौनपुर।
4. राजेश यादव पुत्र छोटेलाल नि0

कुत्तुपुर थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
5. यशपाल पुत्र ह्रदयनारायण नि0 सिकन्दरा थाना सिकरारा ,जौनपुर।
6.सियालाल पुत्र रामदेव नि0 चितरसारी थाना कोतवाली,जौनपुर।

7. संतलाल  पुत्र मनोहर नि0 धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर ,जौनपुर।
8.नईम पुत्र अब्दुल मजीद नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली,जौनपुर।
9. अफजाल पुत्र इकबाल नि0 केरारकोट थाना कोतवाली,जौनपुर।
10.धर्मेन्द्र पुत्र लालचन्द नि0 शकरमण्डी थाना कोतवाली ,जौनपुर।
11. राजेश प्रजापति पुत्र मुसई नि0 बागमियां,कुत्तुपुर थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।


रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स