ज्ञानवापी विवाद पर कोर्ट के फैसले का उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- न्याय विधि का हर कोई करें सम्मान

ज्ञानवापी विवाद पर कोर्ट के फैसले का उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- न्याय विधि का हर कोई करें सम्मान

ज्ञानवापी विवाद पर कोर्ट के फैसले का उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- न्याय विधि का हर कोई करें सम्मान

प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या प्रयागराज पहुंचकर ज्ञानवापी मुद्दे पर वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। आगे कहा कि कोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर और श्रृंगार गौरी माता मंदिर मामले को सुनवाई योग्य माना है। अब न्यायिक प्रक्रिया जैसे चलनी है वैसी चलती रहेगी। न्यायालय इस फैसले को हर किसी को सम्मान करना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी होगा विधि सम्मत होगा। सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। कहीं भी विवाद उत्पन्न करने की कोशिश न की जाए। न्यायालय का निर्णय सब को स्वीकार करना होगा क्योंकि जिस विषय पर सुनवाई हो रही है, दोनों पक्ष उस पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। अब आगे इसके अन्य पहलुओं पर सुनवाई होगी।

 सभी सुविधाओं से लैस होगा महाकुंभ 
डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी शुरू हो गई। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले इस क्षेत्र में समीक्षा बैठक की गई है। बिजली, पानी, यातायात, ट्रैफिक, सुरक्षा जैसे तमान सुविधाओं पर कार्य किए जाएंगे। जिस तरह से 2019 में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिली है, अब उससे बेहतर सुविधा 2025 में दी जाएगी। इस क्षेत्र में राज्य सरकार कार्यरत है।

सुरक्षा के दृष्टि से होंगे बेहतर इंतजाम
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। रहने के लिए बेहतर टेंट के साथ ही सभी सेक्टरों में जवानों की तैनाती भी की जाएगी।।