एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्टर अर्जुन कुमार

मड़ियाहूं तहसील परिसर में काश्तकार से पैमाईश में फाट बनाने के लिए 05 हजार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके उपरांत एंटी करप्शन टीम ने सुसंगत धाराओं में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में लेकर वाराणसी रवाना हो गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक मड़ियाहूं तहसील के जवंसीपुर गांव निवासी राज बहादुर सिंह अपनी जमीन में दफा 24 के तहत अपनी जमीन में फाट के अंश का रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल अजय सिंह पटेल के पास काफी दिनों से दौड़ लगा रहा था। लेकिन हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर चल रहे लेखपाल 10 हजार सुविधा शुल्क लिए बिना फाट बनाने के लिए तैयार नहीं था। जिसके लिए काश्तकार ने लेखपाल से काफी मिन्नतें किया तो वह 05 हजार पर फाट बनाने के लिए राजी हुआ।एंटी करप्शन की इस कार्यवाही से तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा।आज करीब 12:40 बजे काश्तकार राज बहादुर सिंह ने तहसील परिसर में लेखपाल अजय सिंह पटेल के पास पहुंचकर एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए पैसे को दिया, जैसे ही लेखपाल ने पैसे लेकर अपनी जेब में रखा उसी समय पास खड़ी टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल की गिरफ्तारी से तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता राज बहादुर सिंह पुत्र गिरजा शंकर सिंह निवासी जवंसीपुर ने वाराणसी स्थित एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और लेखपाल से शुक्रवार को पैसे देने की बात हुई।एंटी करप्शन टीम के प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव इंस्पेक्टर संध्या सिंह, विनोद कुमार यादव ने गिरफ्तार लेखपाल को लेकर कोतवाली पहुंच कर तुरंत पानी से हाथों को धुलवाया और पानी का सैंपल बोतल में भर लिया।