श्मशान घाट को दबंगों ने किया कब्जा
श्मशान घाट को दबंगों ने किया कब्जा
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के मणिकर्णिका घाट स्थित श्मशान घाट कुछ दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है। वह के डोमराजा इसकी शिकायत लेकर थाने पर गये, लेकिन इनकी शिकायत नहीं लिखीं गई।
डोमराजा विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि मणिकर्णिका घाट स्थित श्मशान घाट पर देश के कोने-कोने से लोग आकर शव जलाते हैं। वहां कुछ असामाजिक तत्व कब्जा किए हैं। डोमराजा ने आरोप लगाया है कि चैनू प्रसाद गुप्ता, अज्जू गुप्ता सहित अन्य कुछ लोग वहां पर लकड़ी रखकर मसान में कब्जा किए हैं।
