पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी पर बोले पंजाब सीएम भगवंत मान, कहा- जिसने पंजाब लूटा, उनसे हिसाब लिया जाएगा
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी पर बोले पंजाब सीएम भगवंत मान, कहा- जिसने पंजाब लूटा, उनसे हिसाब लिया जाएगा
चंडीगढ़. पंजाब की कांग्रेस (Congress) पार्टी की सरकार में पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने लुधियाना की दाना मंडी के खाद्यान्न परिवहन निविदा घोटाले के आरोप में सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया था. पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी उस दौरान हुई थी जब वह लुधियाना के सैलून में बाल कटवा रहे थे. इस गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने भी हमला बोला है.
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले हमने कहा था कि जिसने पंजाब लूटा, उनसे हिसाब लिया जाएगा. यह गिरफ्तारी उनका हिसाब है. जिसके खिलाफ सबूत आता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है. आशु जब मंत्री थे तब उनका अहंकार नजर आता था.
सीएम मान का कहना है कि मंत्री रहते अफसरों से किस तरह से बोलते थे, यह सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि वह चंडीगढ़ आकर कहते थे, हमें पकड़ लो, अब पकड़ लिया. नई भर्तियां आ रही हैं. कच्चे मुलाजमो को पक्का किया जा रहा है. भर्ती मे कोई रिश्तेदारी नहीं, कोई पैसा नहीं चल रहा है.
सुबह विजिलेंस दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी
सोमवार की सुबह कांग्रेस नेताओं ने विजिलेंस के दफ्तर के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की थी. उस समय आशु भी मौजूद रहे. आशु ने प्रदर्शन के दौरान कहा, ‘वो निर्दोष हैं, अगर विजिलेंस के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो गिरफ्तार कर ले.’ उन्होंने दावा कि पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार नहीं किया लेकिन जब वो लुधियाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
विजिलेंस अधिकारियों से भिड़े कांग्रेस नेता रवनीत बिट्टू
भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी के समय कांग्रेस नेता रवनीत बिट्टू भी पहुंचे थे. उनकी विजिलेंस अधिकारियों से नोकझोंक हुई. उनसे अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखने को भी बोला गया. बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में विजिलेंस 2,000 करोड़ रुपये के घपले की जांच कर रही है. इस मामले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का नाम सामने आया था. आरोप है कि भारत भूषण आशु ने निविदाओं में घपला किया है. विजिलेंस ने आरोपी भूषण को आज मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश भी किया.
