नगर निकाय चुनाव:जानिए दिसंबर की किस तारीख के बाद होंगे
नगर निकाय चुनाव:जानिए दिसंबर की किस तारीख के बाद होंगे
यूपी निकाय चुनाव अब जनवरी से पहले नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में अब आचार संहिता 10 दिसंबर के बाद लगेगी। दरअसल 5 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आचार संहिता शीतकालीन सत्र के बाद ही लागू होगा। सूत्रों का कहना है कि अगर आचार संहिता लग जाती है तो सरकार शीतकालीन सत्र नहीं कर पाएंगे। सत्र चलाने के लिए जनवरी तक का इंतजार करना पड़ता है, इसके अलावा सभी बड़े नेता इन्वेस्ट समिट के लिए विदेश जाएंगे। ऐसे में चुनाव को जनवरी में ले जाया जाएगा। नगर निगम लखनऊ के अधिकारी ने बताया कि अब वार्ड आरक्षण से लेकर मतदाता सूची की फाइल लिस्ट आने में समय लगेगा।
निकाय चुनाव के नियम
यूपी निकाय चुनाव का दिसंबर में होने की उम्मीद थी, लेकिन आचार संहिता लगने के करीब 1 महीने बाद ही डेट दी जाती है। अधिकतम समय 35 दिन का होता है हालांकि, कई बार आचार संहिता लगने के 10 दिन के अंदर चुनाव करा दिया जाता है लेकिन, इसकी उम्मीद काफी कम है। सरकार बजट सत्र के दौरान तमाम ऐसी योजनाएं लाना चाहेगी। जिससे कि शहरी क्षेत्र के वोटर को लुभाया जा सके। जिससे निकाय चुनाव में फायदा होगा।
17 महानगर में होगा मेयर का चुनाव
यूपी में 17 महानगर में मेयर का चुनाव को देखते हुए। सरकार बजट सत्र के दौरान तमाम ऐसी योजनाएं लाना चाहेगी। जिसमें कि शहरी क्षेत्र के वोटर को लुभाया जा सके , उनको लुभाने से यूपी निकाय चुनाव में फायदा होगा। ऐसे में सीट को जीतने के लिए शहरों के कई क्षेत्रों को विशेष पैकेज भी मिल सकते हैं।
