कड़ी मेहनत व पसीने की कमाई पर फिरा पानी, सब जलकर हुआ राख

घाघरपुर में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग नगदी सहित सामान जलकर हुआ राख

कड़ी मेहनत व पसीने की कमाई पर फिरा पानी, सब जलकर हुआ राख

जौनपुर \ घाघरपुर में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग नगदी सहित सामान जलकर हुआ राख
सुरेरी थाना क्षेत्र के  घाघरपुर करौदी कला गांव निवासी एक व्यक्ति के करौदी बाजार में स्थित घड़ी की दुकान व सोलर पैनल की दुकान में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई| आग लगने से नगदी सहित लगभग 9 से 10 लाख  का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर गुहार लगाई है व मुआवजे की मांग की है घाघरपुर करौदी कला गांव निवासी पीड़ित आकाश मौर्या की करौदी बाजार में घड़ी और सोलर पैनल की दुकान है जिनमे से एक कमरे में केवल घडी कि दुकान थी |और दुसरे कमरे में सोलर पैनल की दुकान थी, 16\04\2023  रविवार की रात को वह दुकान बंद करके उसी छत पर सोने चला गया रात करीब 11:00 बजे दुकान में आग की चपेट उठने लगी पीड़ित आकाश मौर्या ने किसी तरह से छत से कूदकर जान बचाई और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी सूचना के कुछ देर पश्चात पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पास पड़ोस के लोगों द्वारा व पुलिस के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के अंदर रखी एक बाइक सहित नगदी व सोलर पैनल इंसुलेटर क्लच वायर घड़ी व आदि उपकरण जलकर राख हो गए थाना अध्यक्ष श्री अश्वनी दुबे ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड  के साथ मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया