रिश्वत लेने वालों का अब खैर नहीं,पवन वर्मा बने नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के PRO
रिश्वत लेने वालों वालों का अब खैर नहीं,पवन वर्मा बने नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के PRO
सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक श्याम....
कुमार गुप्ता एवं अशोक वर्मा राष्ट्रीय कमांडिंग ऑफिसर (प्रहरी) जी ने पवन वर्मा को कार्यशील व अपराधियों व रिश्वत खौर लोगों में डर देखकर साथ ही प्रयासरत व पूरे ईमानदारी भाव से समाज में पिछले 7 साल से लगातार समाज को अपराध व भ्रष्टाचार से मुक्त करने का प्रयास करना जो अपनी जान माल का खतरे को भी अनदेखा करके समाज के लिए लड़ाई लड़ते रहने वाले व अभी तक काम करने वाले सबसे युवा पवन वर्मा को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन से पवन वर्मा को पूरे भारत की कार्यशैली की कुछ पावर के साथ PRO (पी०आर०ओ०) के पद पर मनोनित किया गया है
उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा पूरा
जीवन समाज सेवा और भारत माता को समर्पित है मेरी पूरी कोशिश होंगी
युवाओं में देश प्रेम राष्ट्रीय एकता अखंडता और अपराध व भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करें जिससे युवाओं में बढ़ते सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सके और वो देश के विकास समाज के विकास में बेहतरीन उदाहरण
प्रस्तुत हो पवन वर्मा को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन परिवार के
सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने पवन वर्मा को हार्दिक
शुभकामनाएं दी
