अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

प्रयागराज/ ब्यूरो महावीर सिंह की रिपोर्ट

प्रयागराज। औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर में स्थित सेंट जॉन स्कूल के नजदीक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार छरिबना गांव निवासी प्रेम चंद्र शर्मा उम्र 57 वर्ष पुत्र स्व. संगम लाल शर्मा जो सुबह अपने घर से 10:30 बजे के आसपास डेरी मौहरिया के पास में स्थित अपनी सैलून की दुकान पर जा रहे थे कि अभी वह रामपुर स्थित सेंट जॉन स्कूल के पास ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही राहगीरों द्वारा घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बाइक सवार की पहचान प्रेम चंद्र शर्मा उम्र 57 वर्ष पुत्र स्व. संगम लाल शर्मा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई तो खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के एक लड़की व एक लड़का है हाल ही में अपनी लड़की नेहा शर्मा उम्र 20 वर्ष की हाल ही मे शादी की थी,हुआ है वही लड़का मुकेश शर्मा उम्र 17 वर्ष जो 11वीं मे अध्ययन कर रहा है। प्रेमचंद अपनी एक छोटी सी सैलून की दुकान डाल कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। अब परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। वही घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल