चंदवक,अनियंत्रित ट्रक नहर में पलटी, खलासी घायल

चंदवक,अनियंत्रित ट्रक नहर में पलटी, खलासी घायल

चंदवक,अनियंत्रित ट्रक नहर में पलटी, खलासी घायल

चंदवक स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी के मुर्खा गांव में बीती रात अनियंत्रित होकर ट्रक नहर के पुलिया से टकराकर नहर में जा पलटी जिसमें खलासी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार खाली ट्रक बीती रात करीब एक बजे आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ तेजी से जा रहा था। जैसे ही मुर्खा गांव के समीप बने पुल के पास पहुंचा। ट्रक चालक को अचानक नींद आने से झपकी लग गई और अनियंत्रित होकर ट्रक नहर की पुलिया से टकरा कर नहर में जा पलटी। ट्रक अनियंत्रित देख चालक अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे बजरंगनगर चौकी प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने घायल खलासी को चिकित्सालय में भर्ती कराकर जांच पड़ताल में जुट गये