परिवार में हो रहे खट-पट को लेकर युवक ने खाया सल्फास, हालत गंभीर
परिवार में हो रहे खट-पट को लेकर युवक ने खाया सल्फास, हालत गंभीर
जौनपुर/मुंगरा बादशाहपुर:- थाना पवारा अंतर्गत ग्राम होलपुर निवासी मुकेश कुमार से परिवार में कहासुनी हो गयी । जिसके बाद अपने घर से उठा और दारू के ठिके पर गया फिर वहां से वापस आया और मुंगरा बादशाहपुर जाकर के किसी बीज भंडार से सल्फास के एक डिब्बी ली । उस सल्फास की डिब्बी में से चार गोली निकालकर के पानी में डाला और सल्फास की गोली को घोल कर पी गया। मुकेश के कुछ साथियों ने जब यह देखा तो आनन-फानन में मुकेश को जबरदस्ती पानी पिलाने लगे । काफी पानी पीने के बाद मुकेश को उल्टी होने लगी मुकेश के घर वालों ने उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर डा० ने हालत को देखते हुए सदर हॉस्पिटल के लिए रिफर कर दिया । सदर अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने मामला समझते हुए अपना ट्रीटमेंट शुरू कर दिया काफी समय के बाद डाक्टरों ने मुकेश की जान को बचा लिया ।
