अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हुई चर्चा
अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हुई चर्चा
गौराबादशाहपुर,जौनपुर।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अंतर्गत थाना अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष डॉ *. जयसिंह राजपूत* के नेतृत्व में नवागत थाना अध्यक्ष गौरव शर्मा (अंडर ट्रेनिंग सी.ओ)एवं सीओ केराकत संत प्रसाद उपाध्याय से कमेटी के (मंत्री)सुरेंद्र कुमार सोनकर एडवोकेट व (उपाध्यक्ष) बिंद्रेश कुमार शर्मा के साथ औपचारिक मुलाकात के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर चर्चा की गई, जिसमें पूर्व में हुई अपराधिक घटनाओं पर संकेत करते हुए एवं क्षेत्र को अपराध विहीन बनाने के लिए,ऐसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु अग्रिम रणनीति तैयार की गई,जिससे भविष्य में अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देना तो दूर उसके बारे में कभी सोच भी न सकें।
संवाददाता
अनिल कुमार आर्या
