विद्युत प्रवाहित बाड़ की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक जिला अस्पताल में भर्ती
विद्युत प्रवाहित बाड़ की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक जिला अस्पताल में भर्ती
जौनपुर, 19 अप्रैल, मंगलवार – जफराबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में सोमवार की रात खेत में विद्युत प्रवाहित बाड़ की चपेट में दो बालक आ गए थे। इनमे से एक की मौत हो गई थी जबकि दूसरा जिला अस्पताल में जीवन-मृत्यु के बीच झूल रहा है
मृत बालक के स्वजन की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी संजय का 11 वर्षीय पुत्र चिराग पड़ोस हमउम्र कल्लू पुत्र अमरू सरोज के साथ शिवपुर गांव में भोज में शामिल होने गया था।लौटते समय सब्जी के खेत में बनाए गए विद्युत प्रवाहित नंगे तार के बाड़ की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए। चिराग के पड़ोस का युवक घटनास्थल के बगल बन रहे पेट्रोल पंप पर खाना पहुंचाने जा रहा था।उसकी नजर तार से चिपककर झुलस रहे बालकों पर पड़ी। उसने शोर मचाते हुए गमछे का प्रयोग कर दोनों को तार से अलग किया। उनके स्वजन को हादसे की सूचना दी। स्वजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए।डाक्टरों ने चिराग को देखते ही मृत घोषित कर दिया। कल्लू की हालत दूसरे दिन मंगलवार को भी नाजुक बनी हुई है। रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहने वाले संजय की तीन संतानों में मृत चिराग सबसे छोटा था।उसकी मां रीता व परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मृत बालक के स्वजन की तहरीर पर नामजद आरोपितों सरेम सरोज, सुनील सरोज व सुजीत सरोज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मृत बालक के स्वजन की तहरीर पर नामजद आरोपितों सरेम सरोज, सुनील सरोज व सुजीत सरोज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैब्यूरो रिपोर्टर, अर्जुन
