रोडवेज बस संचालक ने यात्रियों के साथ की गाली गलौज...
रोडवेज बस संचालक ने यात्रियों के साथ की गाली गलौज...
गौराबादशाहपुर जौनपुर
दिनांक-15 /3 /2022 को समय लगभग 2:30 बजे बस संख्या यूपी 70 सीटी-7682 के चालक और परिचालक दोनों मिलकर एक यात्री को गाली गलौज देने लगे एवं मारपीट करने पर आमादा हो गए,किसी तरह कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों मानने के लिए तैयार हुए,मामला यह था कि जौनपुर से गोरखपुर जाने वाली बस के ड्राइवर से यह कहा गया कि गौराबादशाहपुर कस्बे से बस को लेकर चलो क्योंकि हमें मार्केट में ही उतरना है और कस्बे से सवारियां चढ़ती है उतरती भी हैं,वह इस बात को नहीं माना बस को बाईपास से ले जाने लगा जिसे मना करने पर चालक और परिचालक बस को रोककर सवारी को धक्का देकर उतार दिए एवं गाली गलौज कर मारने पर आमादा हो गए ,इनकी रोज की यही स्थिति है जबकि गौराबादशाहपुर कस्बे से बस का संचालन न होने से जहां सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही राजस्व का भी नुकसान होता है, क्योंकि यह लोग भले ही बस खाली जाए मगर कस्बे से न जाकर बाईपास से जाते है,जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और प्राइवेट गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है जबकि मार्केट में सड़क का चौड़ीकरण कर दिया गया है,इसके बावजूद यह लोग खाली बस को लेकर दौड़ाते रहते हैं,इस परिस्थिति को देखते, इस खबर के माध्यम से परिवहन विभाग का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि ऐसे चालक परिचालक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा जिस दिन आम आदमी का गुस्सा फूटेगा उस दिन स्थिति भयावह हो सकती है,अन्यथा समय रहते सवारियों के साथ गाली- गलौज,मारपीट करना बंद कर दें,साथ ही साथ इनकी एक हरकत और भी है, हर सवारी से दो चार रुपए मारने के चक्कर में यह लोग पैसा बकाया करके रखते हैं,मांगने पर बोलते हैं छुट्टा पैसा दो तो वापस करें,ऐसी स्थिति में सवारियों को मजबूर होकर पैसे छोड़ना पड़ता है।