कलेक्ट्रेट परिसर में आए दिन चोरियां होने से अजीज आए मुख्य राजस्व विभाग,पुलिस चौकी पर धमके सीआरओं

कलेक्ट्रेट परिसर में आए दिन चोरियां होने से अजीज आए मुख्य राजस्व विभाग,पुलिस चौकी पर धमके सीआरओं

कलेक्ट्रेट परिसर में आए दिन चोरियां होने से अजीज आए मुख्य राजस्व विभाग,पुलिस चौकी पर धमके सीआरओं

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में आये दिन हो रही छोटी मोटी चोरियों से अजीज आये मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय खुद सिविल लाइन पुलिस चौकी पहुंच गये। उन्होने जहां अपनी शिकायत दर्ज करायी वही चौकी प्रभारी को मोबाईल फोन पर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि जब कलेक्टेªट परिसर में अंधेरा होने पर पियक्कड़, चोर डकैत घूमेगें तो काहे की पुलिस चौकी है। सीआरओं के खुद पुलिस चौकी पर धमकने ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। 

कुछ दिनों से कलेक्टेªट परिसर में छोटी मोटी चारियां होने की खबर आ रही थी। दो पहले पहले सीआरओ आफिस लगाये गये एसी का पाइप चोर काट ले गये। इसकी जानकारी होते ही आज दोहपर करीब एक बजे सीआरओं रजनीश राय कलेक्टेªट परिसर में स्थित सिविल लाइन पुलिस चौकी पर धमक पड़े। सीआरओ को अचानक पुलिस चौकी मे दाखिल होने से वहां तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी कही गये हुए थे। सीआरओं ने मौजूुद दीवान से चौकी प्रभारी से बात कराने को कहा। फोन लगते ही सीआरओं ने चौकी प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि शाम होते ही कलेक्टेªट परिसर पियक्कड़, चोर डकैत टहलने लगते है। आये दिन चोर पंखा खोल ले जा रहा है तो कोई एसी की पाइप काट ले जा रहा है तो परिसर में पुलिस चौकी रहने का क्या मतलब है। काहे को पुलिस चौकी बनी है या तो इसे गिरा दे या हटा दे। उन्होने कड़ी चेतावनी देते हुए फोन काट दिया।