पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेले का भव्य आयोजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेले का भव्य आयोजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेले का भव्य आयोजन

जौनपुर, जिले के रामपुर ब्लाक के अंतर्गत भिउरा ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा  मंडल अध्यक्ष रामपुर श्री शरद उपाध्याय द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के पी सिंह रामपुर ब्लॉक, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मौर्य कटघर ब्लॉक से और रामपुर ब्लाक के वेटनरी फार्मासिस्ट रामचंद्र यादव तथा भिउरा के ग्राम प्रधान तथा समस्त पैरावेट उपस्थित थे| के द्वारा पशुपालकों को उनके पशुओं की सुरक्षा एवं संवर्धन हेतु दिशा निर्देश दिया गया तथा उनके रखरखाव के बारे में बताया गया जिसमें पशुओं को कीड़े की दवा हर ढाई से 3 माह पर दे और उनको उत्तम चारा भूसा खिलाने हेतु निर्देश दिए तथा पशुपालकों द्वारा लाए गए बीमार पशुओं की नि:शुल्क इलाज भी किया गया जैसे बांझपन, बुखार, भूख न लगना आदि जैसे समस्याओं का निदान किया गया तथा टीकाकरण भी किया गया |पशुपालकों के पशुओं के लिए नि:शुल्क दवाइयां भी वितरण किया गया जैसे कीड़े की दवा, बुखार की दवा, मिनरल मिक्चर, किलनी की दवा, भूख की दवा वितरण किया गया तथा नर पशुओं के बधिया करण भी किया गया|