कव्वाली की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल
कव्वाली की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल
आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार देवगांव के चिरकिहिट गांव में अवधेश पासी के घर कव्वाली का प्रोग्राम था जहां धर्म के प्रति वरगलाने की सूचना मिली थी जिसपर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई है। पुलिस की जांच में विदेश से पैसे मिलने की बात भी आमने आई है।
कव्वाली में प्रभु की आराधना की जगह गिना रहे तथे हिन्दू धर्म की कमियां
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुरागा आर्या ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में 25 मई की रात अवधेश पासी के घर पर कव्वाली का प्रोग्राम था, जिसमें बलरामपुर के कव्वाली गायक फरीद अहमद को बुलाया गया था जो अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचा था। यहां रात 9 बजे के बाद कव्वाली का कार्यक्रम शुरू हुआ तो कव्वाली में प्रभु की आराधना की जगह हिन्दू धर्म की कमियां गिनाने की सूचना मिली थी।
देवगांव कोतवाली ने दी दबिश
इसपर देवगांव कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो मौके पर बहराइच के एक मौलाना की मौजूदगी में कव्वाली प्रोग्राम चल रहा था। वहां कव्वाली के साथ-साथ लोग धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को वर्गाला रहे थे। ऐसे में पूछताछ के बाद पुलिस ने बहराइच जिले के निवासी एक मुस्लिम धर्मगुरु समेत आजमगढ़, मऊ, गोंडा बलरामपुर आदि जिले के कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
कव्वाली प्रोग्राम में त्रिशूल गाड़कर उसपर माला चढ़ाई गई थी। इसपर पुलिस ने सवाल किया तो कोई ठोस जवाब आयोजक और मुस्लिम धर्मगुरु नहीं दे पाए। इसपर सभी त्रिशूल मौके पर दो मुस्लिम धर्मगुरुओं की तस्वीर, हारमोनियम, कार आदि सामान मौके से जब्त किए हैं।
सरगना की हो रही तलाश
इस सम्बन्ध में एसपी अनुराग आर्या ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में बरदह निवासी सिकंदर का नाम सामने आया है। वह इस धर्म परिवर्तन का सरगना बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाईं गई है। इन लोगों ने अवधेश पासी के मकान के सामने मजारनुमा आकृति भी बना दी थी और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए गुमराह कर रहे थे।
