इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि को लेकर उमड़ा छात्रों का जनसैलाब, विरोध में निकाला पैदल मार्च
इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि को लेकर उमड़ा छात्रों का जनसैलाब, विरोध में निकाला पैदल मार्च
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि के विरोध में व छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनशन का 778वां दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठे छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% फीस वृद्धि के विरोध में छात्रसंघ भवन पर आमरण अनशन का दूसरे दिन जमकर विरोध किया। विश्वविद्यालय परिसर पर पैदल मार्च निकालकर फीस वृद्धि का विरोध किया।
हजारों की संख्या में छात्र हुए शामिल
आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का हौसला अफजाई करने के लिए भारी तादाद में छात्रों का जनसैलाब छात्रसंघ भवन पर इकट्ठा हुआ और विश्वविद्यालय परिसर में पैदल मार्च किया फीस वृद्धि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन वापस नहीं लेता तब तक यह आमरण अनशन अनवरत चलता रहेगा। आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने कहा फीस वृद्धि के विरोध में यदि मुझे अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% बढ़ी का पुरजोर विरोध करते हैं और इस को विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल प्रभाव से वापस लें।
ये छात्र रहे शामिल
अमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता अजय यादव सम्राट, शिव शंकर सरोज, हरेंद्र यादव, गोलू पासवान, राहुल पटेल, रोहित यादव, शक्ति राय, आकाश,अजय पांडे बागी, आदर्श भदौरिया, हरि ओम,शैलेश,सुधीर ,त्रयंबक, सलमान,मुबाशिर हारून,शाश्वत नितिन, आमिर, असफाक, अभिषेक, प्रदीप, सौरभ गौड़, विशाल सरोज, चंदन गौड़, सूरज सोनकर, आशीष पासी, मृत्युंजय, आदि लोग उपस्थित रहे।
