व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजना पड़ गया महंगा ।
व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजना पड़ गया महंगा ।
जौनपुर/ उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जहाँ एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक को अश्लील वीडियो भेजना महंगा पड़ गया। अज्ञात युवक पर खुटहन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताते चलें कि स्थानीय पत्रकार अमित कुमार पाण्डेय ने थाना प्रभारी निरीक्षक खुटहन को तहरीर देते हुए बताया कि उनके द्वारा बनाये गए सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप में बनाए गए एक ग्रुप "विश्वसनीय खबरों का खजाना" में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में दर्जनों की संख्या में अश्लील वीडियो भेज दिया गया, जिसकी वजह से लोगों ने तरह- तरह की बातें की और ग्रुप में ही भला बुरा लिखना शुरू कर दिया। ग्रुप एडमिन पत्रकार अमित कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस मैसेज की वजह से मुझे मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा। जिसके बाद थाना खुटहन में तहरीर दी गई पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात व्यक्ति के ऊपर आईपीसी की धारा 501 व 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि विवेचना प्रचलित है जल्द ही अज्ञात व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।
"पत्रकार ने अपने तहरीर में लिखा कि प्रार्थी सोशल मीडिया में विश्वसनीय खबरों का खजाना नाम से समाचार आदान-प्रदान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जो ग्रुप काफी पुराना है जिसमें आज दिनांक 31 दिसंबर 2022, समय करीब 1:44 बजे दिन में मोबाइल नंबर 99**38340 से व्हाट्सएप के माध्यम से नंगी गंदी अश्लील वीडियो भेज दिया गया है जिससे ग्रुप के सदस्यों सहित मुझे मानसिक प्रताड़ना हुई तथा ग्रुप एडमिन होने की वजह से मुझे काफी लज्जित होना पड़ा जिससे हमारी मानहानि हुई तथा ग्रुप में विद्रोह पैदा होने की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि उपरोक्त मोबाइल नंबर 99**38340 जिससे अश्लील नंगी वीडियो भेजी गई है उसने राष्ट्रीय ध्वज के चित्र का अनाधिकृत गलत प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की डीपी लगाई है जिससे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का भी अपमान भी हुआ है" जिसके बाद उक्त अज्ञात पर ये कार्यवाही की गई।
