डीएम कार्यालय पहुंचे थे फर्जी जज साहब, खुल गई पोल

डीएम कार्यालय पहुंचे थे फर्जी जज साहब, खुल गई पोल

डीएम कार्यालय पहुंचे थे फर्जी जज साहब, खुल गई पोल

 जौनपुर में जिलाधिकारी से खुद को बिजनौर का जिला जज बताकर मिलने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिलाधिकारी ने उनका हाव-भाव और बात करने का तरीका देखकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो मामला खुल गया। फिलहाल दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। लाइन बाजार थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि दो युवकों को जिलधिकारी कार्यालय से फर्जी जज बन रौब जमाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक गोधना निवासी सौरभ शुक्ल और सलखापुर निवास श्याम श्रीवास्तव लाइन बाजार थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों का किसी से भूमि विवाद चल रहा है। दोनों में से एक ने खुद को बिजनौर का जिला जज बताकर डीएम को व्हाट्सअप पर मैसेज किया था। 
कुछ ही देर बाद के आरोपी ने डीएम के सीयूजी पर पर फोन किया और बताया कि वह बिजनौर का जिला जज बताया इसपर उन्होंने दोनों को अंदर बुला लिया। अंदर पहुंचने पर दोनों की उम्र देखकर डीएम को शक हुआ। फिर बातचीत के अंदाज ने शक को और गहरा कर दिया। डीएम ने तुरंत इस बारे में लाइन बाजार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई। वहां पूछताछ के बाद दोनों धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया।