चंदवक जौनपुर/ ट्रक के चपेट में आने से अस्सी भेड़ समेत दो भेड चरवाहा की दर्दनाक मौत
चंदवक जौनपुर/ ट्रक के चपेट में आने से अस्सी भेड़ समेत दो भेड चरवाहा की दर्दनाक मौत
आजमगढ़ वाराणसी मार्ग के बीच चंदवक पुल के पास ट्रक के चपेट में आने से अस्सी भेड़ सहित दो भेड चरवाहा की दर्दनाक मौत।
करीब तीन महीने से लगातार अपने परिवार के भरणपोषण करने के लिए बिहार से आकर यूपी में परिवार से दूर पैसा कमाने के चक्कर में आए थे ।
अचानक करीब तीन बजे भोर में चंदवक पुल गांव के निकट बरमलपूर के आजमगढ़ रोड के तरफ से आ रही टृक रौदते हुए फरार हो गया।
सूचना मिलने पर चंदवक थाना क्षेत्र के थाना इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने अपने हमराहियों समेत पहुंच कर तत्काल प्रभाव से दोनों भेड़ चरवाहा को प्राथमिक चिकित्सालय बिरीबारी लाया गया जहां डाक्टर की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके उच्च अधिकारियों द्बारा
लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विजय प्रताप टाइम्स संवाददाता
सुनील कुमार यादव
चंदवक जौनपुर
