सावन के पहले दिन से ही काशी में शिवभक्तों का उमड़ा हुजूम, विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की कतार पर गर्भगृह में प्रवेश वर्जित

सावन के पहले दिन से ही काशी में शिवभक्तों का उमड़ा हुजूम, विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की कतार पर गर्भगृह में प्रवेश वर्जित

सावन के पहले दिन से ही काशी में शिवभक्तों का उमड़ा हुजूम, विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की कतार पर गर्भगृह में प्रवेश वर्जित

(धनन्जय राय)

वाराणसी-सावन के पहले दिन गुरूवार को काशी में शिवभक्तों का रैल उमड़ पड़ा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार लग गई है। पूरा धाम परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गूंज रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के अलावा शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ी है।

 सर्वाधिक भीड़ श्री काशी विश्वनाथ धाम में

-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पहली बार पड़े सावन में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने का अंदेशा पहले से ही लगाया जा रहा था। इस भीड़ के अनुमान के आधार पर ही दर्शन-पूजन का इंतजाम किया गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियो की सुविधा के मद्देनजर बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं।

 भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित

-इस बार भी दर्शनार्थियों को बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत नहीं है। चारों द्वार पर ऐसा इंतजाम किया गया है कि भक्त बाहर से ही बाबा को जल चढा सकें। हालांकि धाम परिसर में भक्तों के लिए जल व दूध की व्यवस्था की गई है। आसपास के जिलों से दर्शन-पूजन के लिए कांवरियों के जत्था भी आने लगा है।

 गंगा द्वार से पहुंच रहे दर्शनार्थी

-काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से दर्शनार्थियों के आने की तादाद ज्यादा है। लोग ललिता घाट पर स्नान कर जल लेककर धाम में प्रवेश कर रहे हैं। इसके अलावा दशाश्वमेध और शीतला घाट पर स्नान करने के बाद वहीं से गंगा जल लेकर मंदिर पहुंचने वालों की संख्या भी कम नहीं है।

इन शिवालयों में पहुंच रहे शिवभक्त

-उधर कैथी स्थित मार्कंण्डेय महादेव, सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, महामृत्युंजय महादेव के साथ ही बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा है। सावन के पहले दिन ही काशी बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रही है।