मौत को दावत दे रहा पी .डब्ल्यू.डी .के किनारे का गढा़
मौत को दावत दे रहा पी .डब्ल्यू.डी .के किनारे का गढा़
चंदवक जौनपुर.
चंदवक बाजार से गाजीपुर जाने वाले स्वत्रंत्रता सेनानी राज्यमार्ग में चंदवक बाजार से कुछ दुरी पर बगेरवा गाँव के पास अभी हाल मे ही बने पी. डब्ल्यू .डी का नया सड़क के किनारे पर एक ऐसा भयानक गढा़ है की आने जाने वाले राहगीर को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
यह ऐसा गढा़ है कि अचानक से उसमे कभी भी कोई राहगीर बढी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।
(संवाददाता)
सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स
