सपा नेता की दबंगई जिला अस्पताल में घुसकर हड़काया, कहा अधिकारी कोई हो अस्पताल मैं चलाऊंगा

सपा नेता की दबंगई जिला अस्पताल में घुसकर हड़काया, कहा अधिकारी कोई हो अस्पताल मैं चलाऊंगा

सपा नेता की दबंगई जिला अस्पताल में घुसकर हड़काया, कहा अधिकारी कोई हो अस्पताल मैं चलाऊंगा

आज़मगढ़। सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख दबंगई सामने आई है। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जिला चिकित्सालय की ओपीडी में घुसकर अधीक्षक को धमकी दी। कहा अधिकारी कोई हो अस्पताल मैं ही चलाऊंगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आजमगढ़ जिले में सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव की दबंगई सामने आई है। प्रमोद यादव ने साथियों के साथ जिला अस्पताल की ओपीडी में घुसकर अधीक्षक को अपशब्द कहा और उन्हें धमकी दी। कहा कि अधिकारी कोई हो अस्पताल हम चलाएंगे। प्रभारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जिला अस्पताल में चलता है बाहुबली परिवार का सिक्का
जिला अस्पताल में हमेशा से सपा विधायक बाहुबली दुर्गा प्रसाद यादव के लोेगों का सिक्का चलता था। कई बार अस्पताल में दबंगई के ममाले सामनेे आए है। ओपीडी से लेकर स्टैंड के ठेके तक में दबंगई देखने का मिलती है।

बाहुबली के भतीजे प्रमोद ने अधीक्षक को हड़काया
ब्लड बैंक के प्रभारी अनिल कुमार मौर्या के पास इस समय जिला अस्पताल के अधीक्षक का भी चार्ज है। अनिल के मुताबिक वे ओपीडी में मरीज देख रहे रहे थे। उसी दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव, सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट ह्दयानंद सिंह करीब 12 लोगों के साथ पहले ब्लड बैंक में पहुंचे। यहां उन्होंने कमैचारियों को धमकी दी। इसके बाद जिला अस्पताल की ओपी में पहुंच कर हंगामा किया।

अधिकारी कोई हो हम चलाएंगे अस्पताल 
अनिल कुमार का आरोप है। प्रमोद यादव ने अपने साथियों को काम देने की धमकी दी। इसके बाद कहा कि एक बात याद रखो अधिकारी कोई हो अस्पताल हम ही चलाएंगे। इस दौरान उक्त लोगों ने अपशब्दो का प्रयोग किया और विरोध करने पर देख लेने की धमकी देते हुए चले गए।

प्रमोेद सहित 12 के खिलाफ मुकदमा 
अनिल कुमार की तहरीर पर शहर कोतवाली में प्रमोद यादव, ह्दयानंद सिंह तथा 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। शहर कोतवाल का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

एसपी बोले होगी कठोर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान कराई जा रही है। इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।