मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ....

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ....

जौनपुर\ चंदवक, भैंसा

संवाददाता वाराणसी
 सुनील कुमार

मेरी माटी मेरा देश के तहत निकली कलश यात्रा  स्थानीय क्षेत्र के भैंसा गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान संजू पाल के अध्यक्षता में यह अमृत कलश  यात्रा निकल गई यह कलसा यात्रा भैंसा गांव से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय और पंचायत भवन तक निकल गई इस यात्रा में गांव के सभी सभ्रऺता  व्यक्ति वह साथ में बच्चों ने भी अपने हाथों में तिरंगा लेकर कलश यात्रा में प्रतिभाग किए ग्रामीणों ने मिट्टी को अमृत कलश  में डालकर  अपनी देशभक्ति की भावना व्यक्त किया सरकार का यह कार्यक्रम देश के नागरिकों में देश प्रेम की भावना जागरूकता करने की साथ ही देश के प्रति आस्था और समर्पण का भाव उत्पन्न करेगा कहां है कि भगवान राम जब अयोध्या से वन जा रहे थे तो अपने हाथ में अयोध्या की केवल एक मुट्ठी मिट्टी ही लेकर के गए थे क्योंकि उन्होंने अपने मातृभूमि से प्रेम था कार्यक्रम हर भारतवासियों के हदय में देश के प्रति त्याग बलिदान समर्पण और राष्ट्र के प्रति सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शहीद वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए कलश यात्रा पूरे देश में निकल जा रही है अभियान की शुरुआत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के उछेय से शुरू किया गया है ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम एवं दूसरा मिट्टी यात्रा के रूप में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर प्रधान संजू पाल के प्रतिनिधि राजेश पाल और साथ  गौरव पाठक रामसमुझ निषाद गुल्ली पांडे ने गांव के सभी सम्मानित भारी संख्या में ग्रामीण यात्रा में शामिल रहे जय हिंद जय भारत