15 नवम्बर को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने बनाई रणनीत
15 नवम्बर को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने बनाई रणनीत
चंदौली। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की एक आवश्यक बैठक रविवार को जिला कार्यालय चंदौली में आहूत की गई। बैठक में आगामी 15 नवम्बर को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का विशाल धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। इस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तपस्या प्रसाद बिंद ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को आरक्षण और अधिकार दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन होगा। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी केवट, बिंद, मल्लाह, निषाद, कश्यप, गोंड़, राजभर प्रजापति सहित 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए और युवाओं को रोजगार और गरीबों को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा प्रदान करने और बुनियादी सवालों को लेकर बड़ा जन आंदोलन करेगी। 15 नवंबर 2022 को जिला मुख्यालय चंदौली पर जन सत्याग्रह आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन होगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भोला बिंद, सीताराम बिंद, रमेश बिंद, मोती बिंद, निरहू बिंद, रामलाल, जयप्रकाश, दशरथ, लाल बचन, गणेश बिंद, संतोष कुमार, मोहन रसिया, राम कृत यादव, अमर देव साहनी, शिवपूजन जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सद्दाम हुसैन ने किया।
