शिवपाल का दर्द, बोले- अखिलेश मेरा साथ लेते तो CM होते
शिवपाल का दर्द, बोले- अखिलेश मेरा साथ लेते तो CM होते
मैनपुरी। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इन दिनों मैनपुरी में डिपंल यादव के लिए जोर- शोर से प्रचार कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने मैनपुरी के बरनाहल क्षेत्र के गांव विनायकपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव मेरे साथ रहते तो मुख्यमंत्री होते।
मैं होता तो हर सीट पर बढ़ते 10 से 50 हजार वोट
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "2022 के चुनाव में मुझे जिम्मेदारी नहीं मिली थी। मुझे जिम्मेदारी मिलती तो हर विधानसभा में 10 से 50 हजार वोट बढ़ जाते। इससे सपा को 250 सीटों पर जीत मिली होती और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते।" शिवपाल ने यहां कहा, "मैंने डिंपल से कह दिया है कि अगर अखिलेश यादव ने फिर से उनके साथ कुछ गलत किया तो वो इस बात की गवाह होंगी।"
शिवपाल सिंह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपना क्षेत्र बांटकर वोट मांगें। मतदान के दिन सुबह 7 बजे ही लोग पोलिंग पर लाइन लगा दें। सपा के पास इतना वोट है कि सभी लोग वोट डाल दें तो विरोधी को जमानत जब्त हो जाएगी।
सपा नेताओं पर झूठे मुकदमें हो रहे दर्ज
शिवपाल सिंह यादव बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है। किसानों की आयु दुगनी नहीं हुई है। सपा नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं और उनकी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। न्यायपालिका सरकार के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी नेता जी मुलायम सिंह यादव की कर्म भूमि है। यहां पर नेता जी बहुत काम कराए हैं। जितना काम नेता जी कराया है बीजेपी उसके एक चौथाई काम नहीं करा पाई है। नेताजी ने हमेशा जाति और मजहब से ऊपर उठकर काम किया है।
