चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी रात भर जागने पर मजबूर।
चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी रात भर जागने पर मजबूर।
चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी रात भर जागने पर मजबूर।
आजमगढ़ फरिहा चौकी के सामने मंगलवार कि रात भोर करीब 4:00 बजे की है।मोहम्मदपुर की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो न0 up 60AA 4817 जिसमें 15 बकरी सहित 5 लोग सवार थे फरिहा चौक एवं पुलिस बूथ पर पहुंचते ही बोलेरो का पिछला चक्का निकल गया भोर में टहलने निकले कुछ लोग व बाजार वासियों ने नजदीक जाकर देखा तो उसमें बकरी थी जिसके पर लोगों को शंका हुई तो पास में पुलिस बूथ पर सो रहे सिपाहियों को जानकारी दी,चोरों ने अपनी तरफ पुलिस को आता देख असलहा लहराते हुए बहादुर पुलिस के सामने से गाड़ी छोड़कर पैदल ही भाग निकले। जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा है कि जो पुलिस बिना मास्क और हेलमेट के हजारों रुपए चालान काटने सहित लाठी डंडा बरसाने वाली आज कैसे अपराधियों के सामने नतमस्तक दिखी। बकरी और गाड़ी पुलिस कब्जे में लेकर थाने गई। गाड़ी तो फरिहा पुलिस चौकी है लेकिन बकरी कोई पुलिस वाला नही बता पाया की बकरी कहां गई।
Gyanendra Maurya