जौनपुर के वरिष्ठ डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ का 56 वाँ जन्मदिन

जौनपुर के वरिष्ठ डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ का 56 वाँ जन्मदिन

जौनपुर के वरिष्ठ डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ का  56 वाँ जन्मदिन

संवाददाता, सुनील कुमार 

उत्तर प्रदेश पूर्वांचल जौनपुर के वरिष्ठ डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ ने चिकित्सा  जगत में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुके हैं ! कहते हैं कि पूर्वांचल के गौरव, गरीबों के मसीहा युवाओं को मार्गदर्शक व युवाओं के चहेता और दिल के धड़कन कहे जाने वाले डॉ  लाल बहादुर सिद्धार्थ के 56 वाँ जन्मदिन के अवसर पर देशवासियों तथा चाहने वाले को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गरीब परिवार गरीबों के मसीहा मरीजों के भगवान कहे जाने वाले डॉ  लाल बहादुर सिद्धार्थ को हमारे और हमारे परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |  डॉ एक भगवान के रूप में होते हैं हमें मौत और जिंदगी से बचाने के लिए डॉ  के ही पास जाना पड़ता है हम डॉ की स्वास्थ्य की कामना करता हूं तथा आप सब देशवासियों से  निवेदन है कि आप सभी मास्क लगाएं और कोरोना संक्रमण से बचें सोशल डिस्टेंस का पालन करें