चंदवक जौनपुर/संदिग्ध परिस्थिति में एक बुजुर्ग की मौत....
चंदवक जौनपुर/संदिग्ध परिस्थिति में एक बुजुर्ग की मौत....
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक, घाट निवासी 70 वर्षीय नंदलाल नाविक की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई गांव वालों के अनुसार सुबह 5:00 बजे 6 बजे के बीच शौच के लिए जा रहे लोगों ने देखा की नंदलाल की मृत शरीर शिव मंदिर के पास पड़ी हुई थी ।और उसके सर से रक्त का प्रवाह हो रहा था सर पर कई जगह चोटलगने के निशान थे। सूचना पर पहुंचे घर वालों ने लाश को बिना पुलिस को सूचना दिए जलाने जा रहे थे चिता में आग लगी ही थी।की एस ओ चंदवक मयफोर्स के साथ पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट माटम के लिए भेज दिया।मालूम हो कि नंदलाल अपने घर से करीब 300 मीटर दूरी पर शिव मंदिर में ही रात में गुजारा करते थे। गांव वाले तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं ।अब तो पीएम रिपोर्ट ही बताएगा की हत्या की गई है। या गिरकर मौत हुई है।
संववादाता
सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स
