चन्दौली पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह: परिवहन मंत्री से मुलाकात पर बोले- किसी से मिलना क्या गलत है, मैं जदयू का सिपाही हूं
चन्दौली पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह: परिवहन मंत्री से मुलाकात पर बोले- किसी से मिलना क्या गलत है, मैं जदयू का सिपाही हूं
चन्दौली में मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने जसुरी पहुँचकर सदर के पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र नाथ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। धनंजय सिंह के साथ दर्जनों वाहनों का काफिला था। कई गाड़ियों पर बीजेपी का झंडा लगा था। धनंजय सिंह खुद जदयू के प्रदेश महासचिव हैं। कुछ दिन पूर्व प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के मुलाकात की थी। ऐसे में धनंजय सिंह के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि धनंजय सिंह ने कयासों पर पूरी तरह से विराम लगाते हुए कहा कि राजनीति में किसी से मिलना गलत है क्या। कहा कि मैं जदयू में हूं और नितीश कुमार तथा पार्टी को मजबूत करने में लगा हूं। धनंजय सिंह का उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। धनंजय सिंह ने चंदौली आने की वजह बताई और कहा कि पूर्व प्रमुख स्वर्गीय विरेंद्र नाथ सिंह के साथ 30 वर्षों का साथ था। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की बात पर कहा कि फोटो से किसी तरह का कयास मत लगाइए। मैं जेडीयू का सिपाही हूं और प्रदेश में पार्टी को मजबूती दे रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में मजबूती से लड़ेगी।
