सोनभद्र में लेफ्ट ने नगर पंचायत में आरक्षित सीटों पर जताई नाराजगी

सोनभद्र में लेफ्ट ने नगर पंचायत में आरक्षित सीटों पर जताई नाराजगी

सोनभद्र में लेफ्ट ने नगर पंचायत में आरक्षित सीटों पर जताई नाराजगी

सोनभद्र में नगर पंचायत निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी 144 वार्डों के लिए आरक्षण सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रशासन ने नगरीय निकाय के वार्डों की आरक्षण स्थिति पर आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए हैं। जिसके लिए एक हफ्ते का समय दिया है। वहीं सोनभद्र में भाकपा यानी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी ने 144 वार्डों के आरक्षण पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इन सीटों में एक भी सीट आदिवासी जनजाति के लिए आरक्षित नहीं है।
दो विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित
सीपीआई ने प्रेस जारी करके कहा सोनभद्र जिला आदिवासी बाहुल्य है। यहां दो विधानसभा सीटें भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। सीपीआई का कहना है कि यहां नगर निकायों में अनुसूचित जनजाति के लिए एक भी सीट आरक्षित न होना सूबे की योगी सरकार के इरादे पर संदेह पैदा करता है। ये दर्शाता है कि आदिवासी हितैषी का दावा करने वाली यह सरकार पूरी तरह से आदिवासी विरोधी है।
आंदोलन करने की दी चेतावनी
भाकपा ने सरकार को चेतावनी दी है कि जनपद में आदिवासी जनजाति के लिए सीट आरक्षित की जाए। यदि अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अनुसूचित जनजाति के समाज के लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।