प्रयागराज/यूपी लोक सेवा आयोग,दीपावली से पहले प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सौगात

प्रयागराज/यूपी लोक सेवा आयोग,दीपावली से पहले प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सौगात

प्रयागराज/यूपी लोक सेवा आयोग,दीपावली से पहले प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सौगात

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने दीपावली से पहले प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सौगात दी है. पहले के नियम में बदलाव करते हुए यूपीपीएससी की भर्तियों की मुख्य परीक्षा के लिए पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे. वहीं, साक्षात्कार में तीन गुना अभ्यर्थियों को पास करने का अहम निर्णय किया गया है. यह नियम पीसीएस (जे) को छोड़कर समस्त भर्तियों में लागू होगा. खास बात यह है कि यूपीपीएससी का नया नियम पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2021 की भर्ती में भी लागू किया जाएगा.

लोकसेवा आयोग पहले पदों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा में 18 गुना व साक्षात्कार के लिए 3 गुना अभ्यर्थियों को पास करता था. आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने पीसीएस-2019 में इस नियम को बदल दिया था. इसके बाद पीसीएस सहित समस्त भर्तियों में मुख्य परीक्षा के लिए 12 व साक्षात्कार में दो गुना अभ्यर्थी पास किए जाने लगे.