आखिर कब मिलेगा चंदवक बाजार को जाम से मुक्ति.....

आखिर कब मिलेगा चंदवक बाजार को जाम से मुक्ति.....

आखिर कब मिलेगा चंदवक बाजार को जाम से मुक्ति.....

वाराणसी आजमगढ़ मार्ग कर्रा कॉलेज तक रोज लगा रहता है भीषण जाम जाम से जूझ कर जा रहे राहगीरों को होती है काफी दिक्कत आए दिन भीषण जाम का सामना करना पड़ता हैं रोज देखने को जाम की लम्बी कतार देखने को मिलता रहता है।  पुलिस प्रशासन को  जाम को हटाने को आए दिन पुलिस को करनी पड़ती है कड़ी मेहनत । तो वह वही जा जाम से जुझ कर कोचिंग जा रहा छात्र बुरी से तरह हुआ घायल आपको बता दें कि चंदवक थाना क्षेत्र के अंबेडकर बस्ती का रहने वाला लड़का अंकित भारती सुबह कोचिंग जा रहा था ।कि तभी ट्रक के चपेट में आने से उसका पैर बुरी तरह से हुआ घायल आनन-फानन में बाजार वासी एवं राहगीरों की मदद से आनन-फानन में डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरीबारी ले जाया गया।
जहां डाक्टरो की टीम ने उचित इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स
चंदवक जौनपुर