गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं उठने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी।
गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं उठने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी।
मड़ियाहूं जौनपुर ।
मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई गार्ड ने वाकी टाकी से बात कर तत्काल चालक से कहकर ट्रेन रुकवाया ट्रेन रुकते ही यात्री भयभीत होकर डब्बे से कूदने लगे इसी अफरा-तफरी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए कई लोगों का मोबाइल गायब हो गया ग्राम हरिपुर के पास 1 घंटे ट्रेन खड़ी रही किसी तरह से जांच पड़ताल कर ट्रेन को मड़ियाहूं स्टेशन लाया गया।
जानकारी के अनुसार मुंबई से छपरा जाने वाली 11059 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को मुंबई से चलकर बुधवार को प्रयागराज जंघई होते हुए मड़ियाहूं की तरफ चली ही थी कि हरिपुर गांव के पास ट्रेन के बिल्कुल पीछे लगे जनरेटर कोच व उसके आगे की जनरल बोगी में ब्रेक जाम होने से धुआं निकलने लगा यात्री घबरा गए गार्ड फूलचंद चालक से बात कर ट्रेन रुकवा दी ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लोग ट्रेन से कूदने लगे डब्बे में भगदड़ मचने से लगभग आधा दर्जन लोगों को चोटे आई घायल यात्रियों में बना 5 वर्ष निवासी बेल्थरा बलिया, अरबा 18 वर्ष सिवान बिहार ,राधेश्याम 12 वर्ष ग्राम भेजा मड़ियाहूं, विनोद कुमार 45 वर्ष शाहगंज, राजकुमार 30 खेतासराय सभी घायलों को एसी कोच में लाकर प्राथमिक उपचार किया गया ट्रेन 12:20 से 1:20 तक वहीं खड़ी रही एसी कोच के टेक्नीशियनों ने जांच पड़ताल कर ले आए यहां पर 1 घंटे तक जांच पड़ताल कर ट्रेन को मड़ियाहूं स्टेशन ले आते गार्ड फूल चन्द ने बताया कि प्रेसर कम बन रहा है जिसके कारण ट्रेन धीमी गति से 2.37 पर जौनपुर के लिए रवाना की गई।
