तीन गोतस्करों की एक करोड़ 53 लाख की सम्पत्ति हूवा जप्त
तीन गोतस्करों की एक करोड़ 53 लाख की सम्पत्ति हूवा जप्त
अपराध के व्यापार में बराबर की सहभागिता निभाते हुए जनपद में लगातार अवैध बूचड़खानों का प्रभार संभालते चले आ रहे थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में खुलेआम पशु तस्करों का आतंक और जलवा बरकरार है। धुआंधार चोरी हो रहे दुधारू पशुओं की कत्लगाह बने क्षेत्रों में एक तरफ भ्रष्टाचार की खातिर चल रही अपराध की दुकान तो वहीं दूसरी तरफ हिकमत अमली जारी है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार एवं तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में बबलू यादव उर्फ बृजेश यादव पुत्र रामबली यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया 02 मकान व एक ट्रैक्टर, एक जाइलो गाड़ी कीमत 01 करोड 23 लाख रूपये, अखिलेश यादव पुत्र राम बचन यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया एक मकान कीमत 15 लाख रूपए अमित यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया मकान कीमतजिले के थाना खेतासराय पुलिस द्वारा गैंगस्टर में निरुद्ध व गोतस्कर बबलू यादव, अखिलेश यादव व अमित यादव द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति से पैतृक जमीन पर मकान/वाहन समेत कुल कीमत करीब 01 करोड 53 लाख को धारा-14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया
