जौनपुर/ CV मार्ट के संचालक पर डुप्लीकेट कपड़े बेचने का दर्ज हुआ था एफआईआर में विवेचना शुरू
जौनपुर/ CV मार्ट के संचालक पर डुप्लीकेट कपड़े बेचने का दर्ज हुआ था एफआईआर में विवेचना शुरू
जौनपुर/ CV मार्ट के संचालक पर डुप्लीकेट कपड़े बेचने का दर्ज हुआ था एफआईआर में विवेचना शुरू
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बदलापुर पड़ाव पर स्थित सीवी मार्ट माल के संचालक पर डुप्लीकेट कपड़े पर ब्रांडेड कपड़े का मार्क लगा कर बेचने के मामले में जहां कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। इस पंजीकृत मामले की विवेचना आज कोतवाली के एसआई रामबालक द्वारा ग्रहण की गई है। कोतवाली में तैनात विवेचक एसआई रामबालक ने विवेक ना ग्रहण करते हुए छानबीन करना शुरू कर दिया है। या बताते चलें कि सुभाष चंद्र पुत्र खेमचंद निवासी गंगा विहार थाना गोकुलपुरी दिल्ली के रहने वाले ने यह मामला दर्ज कराया है कि सीवी मार्ट में मुखबिर से पता चला की उक्त कंपनी का लेबल लगाकर घटिया किस्म के कपड़ों की बिक्री की जा रही है। इस प्रकार से स्पार्की कंपनी ब्रांडेड कपड़े बदनाम हो रहे हैं तथा देखने वाला जहां एक तरफ मालामाल हो रहा है वही ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी भी की जा रही है। सीवी मार्ट द्वारा की जा रही इस हरकत स्पार्की कंपनी बदनाम हो रही थी। पुलिस ने इस संबंध में संबंधित धाराओं में मार्ट संचालक अशोक गुलारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसकी विवेचना कोतवाली के एसआई रामबालक ने प्रारंभ कर दिया है।