चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह की गुंडई व दबंगई दोनों बरकरार, पत्रकार के साथ किया हाथापाई.
चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह की गुंडई व दबंगई दोनों बरकरार, पत्रकार के साथ किया हाथापाई.
घटना की जानकारी लेने गए पत्रकार को चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह ने गालियां और थप्पड़ जमकर बरसाया
चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव मे विवादों में पिटाई के दौरान हत्या का समाचार करने गया पत्रकार के साथ चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह ने की हाथापाई ।
जिसको लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है पत्रकार संघ जौनपुर एवं तहसील इकाई केराकत पुलिस अधीक्षक से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।
बता दे अपको गुरुवार की रात चंदवक थाना क्षेत्र के भैसा गांव में दो युवक की पिटाई के दौरान एक युवक की मौत हो है
जिसकी जानकारी होने पर पत्रकार थाने में समाचार प्राप्त करने गया । उसी दौरान एक फौजी भी वहां पर मौजूद था जिसको दरोगा चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह तथा कुछ पुलिसकर्मी भद्दी भद्दी गालियां तथा उस पर तमाचे बरसा रहे थे
जिसको देख पत्रकार ने जवाब लेना चाहा कि आप इसे क्यों मार रहे हैं तो पतरही त्रिवेणी सिंह चौकी इंचार्ज इतने गुस्से में थे कि उनको कुछ समझ में नहीं आया वहीं पर पत्रकार को भी लात घुसो से धुनना शुरू कर दिया
जिसको लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है
इस पूरे मामले को लेकर जौनपुर पत्रकार संघ और तहसील इकाई केराकत को अवगत कराया गया संघ ने पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
चर्चित दरोगा जो खुलेआम वसूली करने आए तीन लोगों के साथ गाली गलौज करने में मुख्यात है।
हाल में भी थानागददी चौकी से भी एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था
रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स
