ऑपरेशन पाताल के तहत जनपद में लगातार मिल रही अवैध असलहा फैक्ट्री, आमजन मानस के लिए बड़ी चिंता का सबब
ऑपरेशन पाताल के तहत जनपद में लगातार मिल रही अवैध असलहा फैक्ट्री, आमजन मानस के लिए बड़ी चिंता का सबब
जौनपुर
विवेचना जारी है, जल्द ही सारी चीजे सामने आ जाएगी, अपराधी कही भी रहेंगे बक्शे नहीं जाएंगे - डॉ. संजय कुमार एस. पी. सिटी25 मई, बुधवार – अपर मुख्य सचिव के निर्देशन में प्रदेश भर में अवैध असलहो की फैक्ट्री पकड़ी जा रही है। जनपद में भी तीन दिनों से लगातार पुलिस द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्रीयो का खुलासा किया जा रहा है। इतनी बड़ी तादात में मिल रही असलहा फैक्ट्रियां कही न कहीं आम नागरिको की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।इसके पहले जो भी असलहे अपराधियों द्वारा बरामद किये जाते थे वो संख्या में सीमित होते थे, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में असलहो की खेप पहली बार बरामद किया गया है। इन अपराधियों द्वारा अगल बगल के जिलों में भी असलहो की सप्लाई की जाती रही है। विवेचना जारी है, जल्द ही सारी चीजे सामने आ जाएगी, अपराधी कही भी रहेंगे बक्शे नहीं जाएंगे – डॉ. संजय कुमार एस. पी. सिटीइनमे पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहो के साथ – साथ असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए है पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत पहले मामले में 23 मई को बदलापुर इलाके से अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया था।बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तुपुर में पीली नदी रेलवे लाइन पुल के पास खंडहर नुमा असलहे की फैक्टरी/कमरे से मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था । इनमे शाबू अली पुत्र फूलेहसन, जरीफ पुत्र रहीश, मुर्सलिम पुत्र शफी अहमद, अतीक पुत्र शफीक समस्त निवासीगण ग्राम शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद शामिल है इनके पास से दो निर्मित कट्टा व 06 नाल तथा कट्टा बनाने के अन्य उपकरण आरी, रेती, पिलास, पेंचकस, स्प्रिंग, भठ्ठी, हथौड़ी, सैंड पेपर, 1650 रूपये नगद व एक मोबाइल बरामद हुआ है। दूसरे मामले में 24 को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक को सूचना प्राप्त हुई कि भैसनी पेट्रोल पंप के पास एक असलहा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। मौके पर पुलिस द्वारा छापा मारा गया। यहां से राजू पुत्र मोतीलाल निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर को पकड़ लिया गया। उसका साथी ब्रिजेश उर्फ बिरजू पुत्र योगेंद्र निवासी व थाना सरायख्वाजा मौके से भाग गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से पांच अर्द्ध निर्मित कट्टा और एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस और अन्य उपकरण आदि बरामद किया था।25 मई को थाना खुटहन, खेतासराय, सरपतहाँ एवं स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया साथ ही अवैध रूप से कट्टा बना कर तस्करी करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 अवैध देशी तमंचा व 3 अवैध देशी रिवाल्वर व तमंचा बनाने के उपकरण इत्यादि बरामद किये गए है। मात्र तीन दिनों में ही बरामद हथियारों के आकड़ो पर गौर करे तो पुलिस अनुसार 20 अवैध तमंचा, 3 अवैध देशी रिवाल्वर, 2 निर्मित कट्टा, पांच अर्धनिर्मित कट्टा, एक तमंचा 315 बोर के साथ ही भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये गए है। हांलाकि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर जनपद में मिल रही असलहो की फैक्ट्रियां आम जनमानस के जेहन में सनसनी फैला रही है।
बड़ा सवाल – कितने दिनों से यह असलहा फैक्ट्रियां जनपद में हो रही थी संचालित, अब तक कितने लोगो को और कहाँ बेचते थे हथियार, और कितनी असलहा फैक्ट्रियां जनपद में मौजूद है
आम जनमानस के मन मस्तिष्क में सहसा और स्वाभाविक विचार उठ रहे है कि जनपद में कितने दिनों से ये असलहा फैक्ट्रियां चल रही थी। साथ ही इन असलहो को कहाँ – कहाँ पहुंचा चुके है ये अपराधी?
साथ ही इनकी किन अपराधियों के साथ साठ गाँठ थी। इन अवैध असलहो का खरीदार कौन है? अभी जनपद में कितनी और असलहा फैक्ट्रियां संचालित हो रही है, और उन पर कैसे लगाम लगाया जाएगा। स्थानीय आधार पर इनका संरक्षणदाता कौन है?
पूर्व में गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से देशी कट्टा, या तमंचा बरामद होने के बावजूद पुलिस के हाथो से दूर क्यों रही ये असलहा फैक्ट्री
जिले में छोटी बड़ी घटनाओ में अक्सर पुलिस द्वारा अपराधियों पकड़ने के साथ ही अवैध असलहो को बरामद किया जाता रहा है। लेकिन अफ़सोस पुलिस के हाथ इन असलहा फैक्ट्रियों के संचालको तक नहीं पहुंच सके, और ये अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक आराम से जनपद के विभिन्न कोनो में निर्बाध रूप से अपराधियों को मौत का सामान उपलब्ध कराते रहे।
