स्कूल को बनाया बिजनेस का अड्डा, आधार कार्ड के नाम पर वसूला जा रहा पैसा

स्कूल को बनाया बिजनेस का अड्डा, आधार कार्ड के नाम पर वसूला जा रहा पैसा

स्कूल को बनाया बिजनेस का अड्डा, आधार कार्ड के नाम पर वसूला जा रहा पैसा

प्राप्त समाचार के अनुसार अभिनव प्राथमिक विद्यालय चंदवक, व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है, बताते चलें कि विद्यालय में आधार कार्ड संशोधन व आधार कार्ड बनाने के लिए  कंप्यूटर के साथ अभिनव चंदवक प्राइमरी पाठशाला में पैर जमा कर बैठे हैं ,जो वहां पर आधार कार्ड बनवाने के लिए आए हुए व्यक्तियों से पर आधार कार्ड ₹200 लेकर बनाने का कार्य कर रहे हैं, यही नहीं विद्यालय के छात्रा सोनम यादव जोकि इसी स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा है, अपना आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए जब विद्यालय पहुंची तो वहां फार्म के नाम पर ₹20 और संशोधन के नाम पर ₹200 की मांग की गई, छात्र द्वारा विरोध किए जाने के बाद उसे विद्यालय से भगा दिया गया , छात्रा की मां मीरा यादव ने लिखित तहरीर  थाना चंदवक को देकर न्याय की गुहार लगाई जब पुलिस अभिनव विद्यालय में प्रवेश की वहां मौजूद अध्यापकों व अवैध रूप से कब्जा जमा कर बिजनेस करने वाले  में हड़कंप मच गया, क्योंकि मामला  विद्यालय का था, किसी तरह से छात्रा व उसके अभिभावक को समझा-बुझाकर मामला सुलझा लिया गया, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि क्या विद्यालय के कमरे में बिजनेस किया जा सकता है, यह तो विद्यालय और जिला प्रशासन ही जान सकता है, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

रिपोर्ट - अर्जुन कुमार