जौनपुर/चंदवक,अजीब है चंदवक थाना अजीब है ।इनके कारनामे.

अजीब है चंदवक थाना अजीब है ।इनके कारनामे.

जौनपुर/चंदवक,अजीब है चंदवक थाना अजीब है ।इनके कारनामे.

जौनपुर/चंदवक
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाने से दिनांक 14/9/2021 को  एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की चंदवक पुलिस व आबकारी विभाग के साथ मुखबिर की सूचना पर लोकापटटी निवासी पति राज राजभर पुत्र पलक धारी राजभर को 10 लीटर शराब के साथ बगेरवा मोढ़ से समय करीब 9:15 बजे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है ।अब यहां अभियुक्त को जेल में होना चाहिए, लेकिन अभियुक्त दारू पीकर बाजार में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है जिसको देखकर क्षेत्रवासी यह कहने पर मजबूर हैं कि आखिर यह अभियुक्त इतनी जल्दी छूटा कैसे ,कोई कहता है जमानत से छूट कर आया है। तो कोई कहता है ।कि पैसा देकर के छूटा है अब साछैक्या है यह तो चंदवक पुलिस ही बता सकती है ।कि कैसे छूटा है।

संं रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स