जौनपुर/बाइक टक्कर से गुस्साए मनबढ़ों ने सड़क के बीच , युवक को पीटकर किया

जौनपुर/बाइक टक्कर से गुस्साए मनबढ़ों ने सड़क के बीच , युवक को पीटकर किया

जौनपुर/बाइक टक्कर से गुस्साए मनबढ़ों ने सड़क के बीच , युवक को पीटकर किया

 ( जौनपुर) खुटहन / 5 सितंबर स्थानीय बाजार में रविवार को बाइक मोड़ते समय पीछे से आ रहे बाइक सवारो से टक्कर लग जाने से आक्रोशित मनबढ़ो ने दो युवको को बीच सड़क पर खूब जमकर पीटा। 
जिससे एक किशोर के कमर तथा दूसरे के हाथ और सिर में गंभीर चोटे आयीं। मौके पर जुटे लोगों ने  मामला शांत करा कर उन्हें उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी भेजवाया। पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव निवासी किशोर अरविंद गौतम अपने रिश्तेदार शेख असरखपुर गांव निवासी पप्पू गौतम की बाइक पर बैठ खुटहन जा रहा था। उक्त बाजार निवासी संतोष आगे आगे चल रहे थे। आरोप है कि अचानक वे अपनी बाइक दायें मोड़ दिए। तभी पीछे आ रहे पप्पू की बाइक से धक्का लग गया। दोनों बाइको पर सवार सड़क पर गिर गये। आरोप है कि तभी वहां संतोष के पक्ष से कई लोग आकर अरविंद और पप्पू को लात घूंसा से पीटना शुरू कर दिया। उन्हें बीच सड़क पर पटक पटक कर मारा गया। घायल पक्ष से थाने में तहरीर दी गई है। सीएचसी पर उनका उपचार चल रहा है।